Tuesday, 29 April 2014

कूड़ा बीनने वाली लड़की को सबसे सुंदर लड़की के रूप में चुना गया


चीन के एक लोकप्रिय इंटरनेट पोर्टल ने कूड़ा बीनने वाली एक तिब्बती लड़की को एक वीडियो में शंघाई एक्सपो में इधर उधर फेंकी बोतलों को चुनते हुए देखे जाने के बाद सबसे सुंदर लड़की घोषित किया है.
साइना.कॉम पर अपना वीडियो आने के बाद भूकंप प्रभावित किनघई इलाके की निवासी ड्रोल्मा चुत्सो (15) लोकप्रिय हो गयी और उसे एक्सपो की सबसे सुंदर लड़की के रूप में चुन लिया गया.
चुत्सो की पहचान उद्घाटित होने के बाद कई लोगों ने उसके चेहरे मोहरे की जमकर सराहना की. वह उन 3000 गरीब किशोर-किशोरियों में एक थी जो मुफ्त में शंघाई और एक्सपो देखने आए थे.
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उसके प्रयास की एक्सपो में सभी ने सराहना की. इस एक्सपो में भारत समेत 180 देशों ने हिस्सा लिया था.

No comments:

Post a Comment